Home रायपुर संभाग रायपुर अरविंद नेताम का कांग्रेस में घर वापसी के बाद एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, देखें...

अरविंद नेताम का कांग्रेस में घर वापसी के बाद एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, देखें वीडियो

298

मनोज साहू
रायपुर. 6 साल से कांग्रेस से बाहर रहे अरविंद नेताम ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने घर वापसी कर ली. कांग्रेस में शामिल होने के बाद सीजीआज डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनका कांग्रेस में शामिल होने का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को बचाना है. उन्होंने कहा कि देश को खतरा है और इस खतरे से केवल कांग्रेस ही मुक्त करा सकती है.
सर्व आदिवासी मिलकर एक नर्यी पार्टी का गठन करने वाली थी, इस पर नेताम ने कहा कि सामाजिक आंदोलन अपनी जगह है पर उसे राजनीतिक पार्टी में बदलना कठिन होता है. हमारी भूमिका सशक्त होगी. अरविंगद नेताम ने कहा कि वह कांग्रेस में प्रवेश कर चुके हैं और पार्टी को जीतना और उसकी सरकार बनाना ही उनका प्रमुख उ्देश्य होगा.