दिलीप जायसवाल
अम्बिकापुर. एक इंच जमीन के लिए एक आदमी ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी. इस पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है . मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के रघुनाथनगर निवासी कुमारु पण्डो अपनी ज़मीन केले की खेती करता था. जमीन के जिस हिस्से में उसने केला लगाया था उससे ही लगा उसके पड़ोसी रामबचन की भी जमीन थी.
रामबचन ने आगे की जमीन को अपना बताकर मेढ़ को आगे बढ़ा दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ और रामबचन ने कुमारु के सिर पर डंडे से घातक प्रहार कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए वाड्रफनगर ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया लेकिन कॉलेज पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है वही पुलिस ने यहां जीरो में मार्ग कायम कर हत्या के प्रकरण के लिए रघुनाथनगर पुलिस को लिखा है वही मारपीट के आरोप में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है .अब इसी प्रकरण में हत्या की धारा 302 जोड़ी जा रही है.