Home क्राइम जगदलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 15 घायल, जानिए कहां...

जगदलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 15 घायल, जानिए कहां जा रही थी बस

92

जगदलुपर। जिले में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर- जगदलपुर के बीच आज सड़क दुर्घटना में बस पुल को तोड़ते हुए पलटकर नीचे गिर गई। इस घटना में बस में सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई। 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की हालात स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार एक निजी बस में रायपुर से एम्स के मेडिकल स्टाफ के कुछ लोग बस्तर घूमने आ रहे थे। जगदलपुर से करीब 50 किलोमीटर पहले जुनावनी के पास बस चालक को झपकी आ गई। मंगलवार तड़के पांच बजे हुई इस घटना में बस सड़क किनारे खंभा व आगे पुल से टकराते हुए खेत में जाकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलने पर जगदलपुर से 108 की चार वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया। भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया सभी घायल रायपुर के हैं। घायलों में एक कि हालत गंभीर और अन्य की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।