Home देश जम्मू में तीन में से एक आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

जम्मू में तीन में से एक आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

161
आतंकी

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के मीज पांपोर में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों में से सुरक्षाबलों ने एक को ढेर कर दिया है जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अभी मकान में एक आतंकवादी मौजूद है। सुरक्षाबल उसे भी आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी जारी है। इस फायरिंग में घायल हुए दो स्थानीय नागरिकों में से आज सुबह एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आबिद मीर पुत्र अब्दुल हमीद मीर निवासी मीज के तौर पर हुई है। एमएमएचएस अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जख्मों का ताव न सहते हुए आबिद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह मुठभेड़ गत वीरवार को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने पांपोर के पास मीज गांव में तलाशी अभियान चलाया हुआ था। पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना की 50-आरआर व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर मीज में छिपे आतंकियों को पकड़ने का एक अभियान चलाया था। पिछले वीरवार शाम छह बजे के करीब जब जवानों ने गांव में दाखिल होने का प्रयास किया तो आतंकियों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने उसी समय अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास करते हुए जवानों पर गोली चला दी।

जवानों ने इस फायरिंग से खुद को बचाया, लेकिन वहां गली में खड़े दो नागरिक जख्मी हो गए। घायलों की पहचान आबिद नबी और किफायत अहमद के रूप में हुई है।दोनों को सुरक्षाबलों ने उसी समय तुरंत नजदीक अस्पताल भर्ती कराया था। घायल दो नागरिकों में से एक युवक जिसकी पहचान 20 वर्षीय आबिद मीर पुत्र अब्दुल हमीद मीर निवासी मीज के तौर पर हुई है, ने जख्मों का ताव न सहते हुए अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।