Home दुर्ग संभाग कवर्धा पार्षद ने कचरे को डिब्बे में पैक कर नगरपालिका अधिकारी को किया...

पार्षद ने कचरे को डिब्बे में पैक कर नगरपालिका अधिकारी को किया सप्रेम भेंट

415

सूरज मानिकपुरी
कवर्धा.हम स्वच्छता अभियान की दाद देते हैं, दूसरों को उपदेश देते हैं कि वह अपने आस-पास कचरा न फेंके पर जब गंदगी पसरती है तो प्रशासन को दोष मढ़ देते हैं. हालांकि प्रशासन की भी यह जवाबदेही है कि वह साफ-सफाई बनाए रखे पर अक्सर ऐसा होता दिखता नहीं है. ऐसा ही एक मामला कवर्धा के नगर पालिका वार्ड-5 में चर्चा में आया.

यहां काफी समय में गंदगी का ढेर पड़ा हुआ था, कई बार नगरपालिका अधिकारी को इस समस्या से अवगत भी कराया गया पर समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. पार्षद बिलाल खान ने भी इस विषय में कई बार ध्यान आकर्षित कराया पर जब बात बनती नहीं दिखी तो उन्होंने स्वयं उस जगह को साफ करने का बीड़ा उठाया.

आपको बता दें कि जिस जगह गंदगी पसरी थी, वहां बरगद का पेड़ है और वट सावित्री की पूजा करने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी पर गंदगी को देख महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में पार्षद बिलाल खान ने विकास केसरी के साथ मिल खुद झाडू उठाया और उस जगह को साफ कर, कचरा कार्टून में भरकर नगर पालिका अधिकारी को भेंट कर दिया.

बिलाल खान ने बताया कि अभी 2 दिन पहले हमने सीएमओ को इस विशेष दिन में साफ-सफाई रखने का निवेदन किया था पर गंदगी को देख हमने खुद सफाई का जिम्मा उठा लिया.