Home विदेश पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान की पार्टी को मिली बढ़त, आतंकी हाफिज...

पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान की पार्टी को मिली बढ़त, आतंकी हाफिज सईद को एक भी सीट में नहीं मिली बढ़त

119
पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान की पार्टी को मिली बढ़त, आतंकी हाफिज सईद को एक भी सीट में नहीं मिली बढ़त

लाहौर. पाकिस्तान में बुधवार को 272 सीटों के लिए हुए आम चुनाव की मतगणना जारी है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार 47 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलती रही है. रूझानों पर नजर डालें तो पता चलेगा की इमरान खान पार्टी सरकार बनाने के करीब पहुंच चुकी है. रूझानों के अनुसार पार्टी 113 के साथ सबसे आगे है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग जो नवाज शरीफ के भाई शहबाज के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है करीब 64 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है, वहीं बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपुल्स पार्टी तीसरे नंबर पर आ गयी है. इसके सभी उम्मीदवारों के रूझानों के अनुसार वह 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं. आतंकी हाफिज सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले अपने 265 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं. जिसमें 60 सीटें महिलाएं और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें जीतनी जरूरी हैं. चार प्रांत- पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भी नई सरकार चुनी जाएगी. आपको बता दें कि इस बार भी पिछली बार की चुनाव की तरह 50 से 55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पाकिस्तान में 10 करोड़ 50 लाख वोटर हैं.

इस बीच, पीएमएल-एन, पीपीपी और पाक सरजमीं पार्टी (पीएसपी) ने चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाया है. शहबाज शरीफ ने वोटों की गिनती के दौरान ही लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर नतीजों को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं ये कहने के लिए मजबूर हूं, लेकिन हम इन नतीजों को पूरी तरह नकारते हैं.

चुनाव आयोग ने कहा- किसी का दबाव नहीं: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार सुबह 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारे ऊपर किसी का दबाव नहीं है. रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम के पहली बार इस्तेमाल हो होने और तकनीकी गड़बड़ी की वजह से चुनाव के नतीजे घोषित करने में देर हुई.