इस बात में कोई शक नहीं कि भारत में छेड़छाड़ और बलात्कार को रोकने के लिए कई कड़े कानून बने हैं. पर कई ऐसे गांव हैं जहां कानून का सहारा न लेकर लोग ग्राम पंचायतों पर न्याय का भरोसा करते हैं और वहां के अजीबो-गरीब फरमान हैरान कर देते हैं.
ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के मथुरा से चर्चा में आ रहा है. जहां एक आरोपी को बलात्कार की कोशिश करने के जुर्म में केवल पांच चप्पल मारने का फरमान सुनाया है.
मामला थाना मांट के एक गांव है, जहां एक युवक ने रात में 60 वर्षीय पीडि़ता जो कि अपने घर के बाहर सो रही थी, उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. सुबह जब महिला ने रात की घटना अपने परिजनों को बतायी तो उन्होंने पंचायत में इस मसले को रखा. पांच से अधिक चप्पल मारने के बाद ग्रामीणों ने उसे रोक लिया।
आश्चर्य की बात यह है कि पंचायत का यह अजीब फरमान पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है पर पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है.