अभिनेता और बीजेपी सांसद अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनके द्वारा हाल ही में किए एक ट्विट से भी आशंका जतायी जा रही है कि सियासी गलियारों में बवाल हो सकता है. दरअसल कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में एक मंच पर इकठ्ठा हुए नेताओं को देखकर उन्होंने उसकी तुलना जीजा-साली के रिलेशन से कर दी.
परेश रावल ने अपने ट्विट पर लिखा है- देख तमाशा देख. इस स्क्रीन शॉट में लिखा है, मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती हैं. पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही.
ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने विपक्षी नेताओं को लेकर तंज कसा हो, वो अक्सर ही अपने ट्विट के जरिए विरोधी नेताओं पर हमला करते आए हैं. वैसै उनके ट्विट के ज्यादातर शिकार कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी होते हैं.