रायगढ़। रायगढ़ में सडक़ दुर्घटनाओं से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। बीते 13 अगस्त को हीरापुर में बाइक सवार की टेलर वाहन से मौत हो गई थी। इसकी मुख्य वजह सडक़ का गड्ढा था। इसी प्रकार कोतरा रोड में जर्जर सड़क आए दिन गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक और सांसद के साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन को दोषी माना है और कहा कि इनकी ही लापरवाही का नतीजा है कि इस सडक़ में जगह जगह बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे देखे जा सकते हैं।
स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर कांग्रेस ने अब इस मामले को लेकर प्रशासन को घेरने की योजना बना रही है। नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि जर्जर सडक़ों की मरम्मत और शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। अन्यथा इस गंभीर समस्या को लेकर नगर कांग्रेस आंदोलन की राह पर अग्रसर होगी।
@ मोहसिन खान