पिछले 13 दिनों से पूरे देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी बीच प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया का बयान आया है.
वित्त मंत्री ने नीति आयोग की सलाह को मानने से इंकार करते हुए फिलहाल वैट टैक्स घटाने से इंकार कर दिया है. वित्त मंत्री के मुताबिक राज्य सरकार का पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स कम करने का कोई इरादा नहीं है. इसी के साथ जयंत मलैया के मुताबिक जीएसटी काउंसिल यदि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाती है तो राज्य सरकार को कोई आपत्ति नहीं होगी. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से राज्य सरकार को हर दिन 33 करोड़ रुपये की आमदानी हो रही है.
-एडिशनल टैक्स के रुप में 4 रुपये
-28 फीसदी वैट टैक्स के रुप में 17 रुपये 32 पैसे
-केंद्र की एक्साइज ड्यूटी के रुप में 19 रुपए 48 पैसे
-यानि कि कुल 41 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर वसूल रही है
इसी तरह से सरकार डीजल पर टैक्स के रुप में 28 रुपए 99 पैसे प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है.