दिलीप जायसवाल
अंबिकापुर. सरगुजा मुख्यालय को प्रतापपुर से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर खडग़वा में रपटा पुल के दोनों ओर बनाया गया 31 लाख की सड़क चार महीने में ही उखड़ गयी है. इस सड़क का निर्माण ठेका कम्पनी ने पंद्रह दिनों के भीतर किया था. वहीं यहां दो साल पहले नदी में बाढ़ आने के बाद पुलिया के बह जाने के बाद रपटा पुलिया का निर्माण कराया गया है. इसके निर्माण में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोप लगे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई और अब रोड निर्माण में भी घटिया निर्माण की पोल खुल गई है.
सूरजपुर जिले के खडग़वां में महानदी पर बने पुल के बह जाने से लोगों की परेशानी कम करने के लिए रपटा पुल बनवाया गया लेकिन पुल के दोनों साइड सड़क निर्माण के लिए जिला खनिज न्यास मद से 31.24 लाख जारी किया गया. इस पर ठेका कम्पनी ने 14 फरवरी को काम शुरू किया और 28 फरवरी को काम पूरा हो गया. इसे बने अभी चार महीने ही हुए हैं और जगह जगह रोड की टायरिंग उखडऩे लगी है. जबकि इस रोड को भारी वाहनों के आवागमन के हिसाब से तैयार किया गया है. इसी मार्ग से महान टू कोल माइंस का कोयला निकलता है. हद तो यह है कि घटिया निर्माण कार्य होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी खामोश हैं, जबकि इसकी खबर उन्हें भी है.
चार माह बाद किसानों की बढ़ेगी परेशानी
इसी मार्ग से किसान शक्कर कारखाना के लिए गन्ना लेकर जाते हैं. अभी सड़क का जो हाल है उसके हिसाब से आने वाले माह में सड़क और भी जर्जर हो जायेगी. ऐसे में गन्ना लोड ट्रेक्टर पलट जाएंगे और दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.