Home देश प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने वाले ज्वैलर को जेट...

प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने वाले ज्वैलर को जेट एयरवेज ने किया बैन

112
प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने वाले ज्वैलर को जेट एयरवेज ने किया बैन

फ्लाइट में बम की झूठी अफवाह फैलाने वाले ज्वैलर बिरजु किशोर सल्ला को जेट एयरवेज ने नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है. यानी बिरजु अब जेट एयरवेज की किसी फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे.

आपको बता दें कि सल्ला वही आदमी हैं जिन्होंने 30 अक्टूबर 2017 को मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की झूठी खबर उड़ाई थी. दरअसल सल्ला जब फ्लाइट में बैठे तो उन्होंने बाथरूम में प्लेन के हाईजैक होने का मैसेज छोड़ दिया था. उन्होंने नोट में लिखा था कि यह प्लेन हाईजैक हो गया है और सीधे पाक अधिकृत कश्मीर जाएगा. प्लेन में 12 लोग हैं और अगर आप कहीं लैंड करने की कोशिश करते हैं तो आप लोगों की चीखें सुनेंगे. इसे मजाक ना समझें. कार्गो एरिया में बम हैं और अगर प्लेन दिल्ली में लैंड होती है तो ब्लास्ट हो जाएगा. यह मेसेज मिलने के बाद प्लेन को अहमदाबाद लैंड कराया गया. लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह संदेश फर्जी था.

डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय एयरलाइन कंपनी ने किसी पैसेंजर को नो फ्लाई लिस्ट में डाला है. उन्होंने कहा, सुरक्षा व्यवस्था को तोडऩे के लिए सल्ला पर यह रोक लगाई गई है. यह रोक नवंबर 2017 से अगले 5 साल तक के लिए है. हम ऐसे पैसेंजर के लिए डाटाबेस बनाते रहेंगे.

पैसेंजर के लिए नो-फ्लाई लिस्ट तीन तरह की होती है. पहली लिस्ट में वैसे पैसेंजर आते हैं, जो फ्लाइट में मारपीट या बदतमीजी करते हैं. इन लोगों पर तीन महीने की रोक लगाई जाती है.

दूसरी कैटेगरी में वैसे लोग आते हैं जो सेक्सुअल हैरासमेंट करते हैं. इस तरह के पैसेंजर पर छह महीने तक की रोक लगाई जाती है. तीसरी कैटेगरी वह है, जिसके तहत सल्ला पर प्रतिबंध लगाया है. अगर कोई पैसेंजर एयरक्राफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे या कॉकपीट में जबरन दाखिल होने की कोशिश करे तो उसपर 2 साल से लेकर जीवनभर के लिए बैन लगाया जा सकता है.