Home देश बधाई भाषण के दौरान भी कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके...

बधाई भाषण के दौरान भी कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चूके PM मोदी, अब सबको ‘हरि’ कृपा चाहिए

147

नई दिल्ली। राज्यसभा उपसभापति चुनाव में तीन बार हुई वोटिंग में हरिवंश नारायण सिंह ने 125 वोट पाकर विपक्ष के उम्मीवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोट से हरा दिया। हरिवंश की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान सदन में राज्यसभा उपसभापति पद के लिए नवनिर्वाचित हरिवंश की जीत पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर चुटकी लेने से नहीं चूके।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के तौर पर मैदान में उतरे उम्मीदवार हरिवंश और बीके हरिप्रसाद के नाम में ‘हरि’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब सब कुछ ‘हरी’ भरोसे है। उम्मीद है कि हरी कृपा हम सबपर बनी रहे। दोनों पक्षों के प्रत्याशियों के नाम में ‘हरि’ जुड़ा है लेकिन जीत हमारे ‘हरि’ की हुई क्योंकि विपक्ष के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘बिके’ यानी ‘बीके’ जुड़ा हुआ था। हालांकि मोदी ने इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद को इस लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन करने के लिए बधाई भी दी।

पीएम मोदी ने बलिया से जेपी के गांव सिताब दियारा से आने वाले हरिवंश के जीवन को 9 अगस्त के दिन अगस्त क्रांति से जोड़ते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में बलिया का नाम अग्रिम पंक्ति में रहा है। मंगल पांडे, चित्तू पांडे, चंद्रशेखर के बाद अब हरिवंश भी इस पंक्ति में शामिल हो गए हैं।

हरिवंश के पत्रकारीय जीवन का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में महत्वपूर्ण पद पर रहने के चलते उन्हे हर खबर पहले पता होती थी। लेकिन उन्होंने अपने अखबार को चर्चित बनाने के लिए कभी इसका लाभ नहीं लिया।

विपक्ष उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद की हार पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा, कभी-कभी हम हारते हैं कभी-कभी जीतते हैं।#