Home बड़ी ख़बर पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत की सौगात, सीएम से...

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत की सौगात, सीएम से कहा- गहलोत जी के दोनों हाथ में लड्डू

35

राजस्थान। प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने इसके लिए सीएम गहलोत का आभार जताया।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभा को संबोधित करते हुए वंदे भारत ट्रेन की खूबियों का बखान किया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं गेहलोत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों राजनितिक आपाधापी में अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकालकर रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनका स्वागत भी करता हूं और अभिनन्दन भी करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, अशोक गहलोत जी एक मित्र के नाते मुझपर इतना भरोसा करते हैं। आज वो काम आपने मेरे सामने रखे हैं, आपका ये विश्वास मेरी मित्रता की अच्छी ताकत है। एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं ये अच्छी बात है।’ पीएम मोदी इस दौरान थोड़ा हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘कहना चाहता हूं आपके (गहलोत) तो 2-2  हाथ में लड्डू है। आप के रेलमंत्री (अश्विनी वैष्णव) राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं।’