नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने किसानों पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो यह सुनिश्चित करने से लिए काम कर रही है। इसके लिए जहां भी जिस चीज की जरूरत महसूस की जा रही है उसकी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
LIVE: PM @narendramodi interacting with Farmers across the country via #NaMoApp today. #KisanKiBaatPMKeSaath https://t.co/bkryPy9Nrb
— BJP (@BJP4India) June 20, 2018
पीएम मोदी ने बातचीत किसानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, किसान हमारे अन्नदाता हैं, वे हमें भोजन देते हैं, पशुओं को चारा देते हैं और सभी उद्योगों को कच्ची सामग्री भी देते हैं। देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे किसान भाइयों और बहनों को जाता है।
उन्होंने कहा कि शुरू से ही किसानों को उनके नसीब पर छोड़ दिया गया। इस सोच को बदलने के लिए एक निरंतर प्रयास की जरुरत थी, वैज्ञानिक प्रयास की जरुरत थी और पिछले 4 साल में हमनें जमीन के रख रखाव से लेकर के बाजार उपलब्ध कराने तक व्यापक योजनाओं के तहत भरसक प्रयास किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में न सिर्फ अनाज बल्कि फल, सब्जियों और दूध का भी रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। देश के किसानों को फसलों की उचित कीमत मिले, इसके लिए इस बार के बजट में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने तय किया है कि अधिसूचित फसलों के लिए एमएसपी, उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल में किसी भी तरह का जोखिम न हो, इसके लिए आज फसल बीमा योजना है।
किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आज देश भर में 99 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं। हर खेत को पानी मिले, इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। किसानों को फसल को लेकर किसी भी तरह का जोखिम न हो, इसके लिए आज फसल बीमा योजना है। पहले खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती थी लेकिन अब किसानों को आसानी से खाद मिल रहा है। आज देश के किसानों को 100% नीम कोटिंग वाला यूरिया मिल रहा है।
Pehle khaad ke liye lambi-lambi kataarein lagti thi. Lekin ab kisanon ko aasani se khaad mil rahi hai. Aaj kisanon ke liye 100% neem coating waala Urea desh mein uplabdh hai: PM Narendra Modi while addressing farmers via video conferencing. pic.twitter.com/5f7ZABPhuw
— ANI (@ANI) June 20, 2018
पीएम ने कहा, यह अच्छी बात है कि आज हमारा किसान अपनी मेहनत में आधुनिक मशीनों और उपकरणों को भी जोड़ रहा है और इसका लाभ अपने आस-पास के गांवों में भी पहुंचा रहा है।