लोग संतान पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने नवजात बच्चे से छुटकारा पाने के लिए हैवानियत की हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोहाली से सामने आ रहा है. जहां एक पिता अपने नवजात बच्ची को बेचने के लिए सीधे अस्पताल पहुंच गया.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से जब आरोपी ने कहा कि वो अपना बच्चा बेचना चाहता है तो सभी हतप्रभ रह गए. डॉक्टरों ने पूछा कि बच्चा कहां है? तो उसने अपने साथ लेकर आए पीले रंग के थैले (पॉलीथीन) को डॉक्टर को पकड़ा दिया. डॉक्टर थैले में बच्ची देखकर चौंक पड़े और उसे फौरन एमरजेंसी रूम में ले गए. यहां बच्ची का मेडिकल चेकअप किया गया. नवजात की हालत खराब थी, वह लगातार उल्टियां कर रही था.
अस्पताल के डॉक्टरों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी जसपाल सिंह मोहाली के गांव बल्लोमाजरा के गुरुद्वारा साहब के पास किराए के मकान में रहता है. उसके पहल से दो बेटे हैं. जब उसकी तीसरी संतान बेटी पैदा हुई तो वो उसे एक पॉलीथीन में रखकर बेचने अस्पताल पहुंच गया.
आरोपी ने कहा कि ऐसा उसने अपनी पत्नी के कहने पर किया. उसने बताया कि उसकी पत्नी बीमार है जिसके इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत है. आरोपी जसपाल मोहाली के वीआर मॉल के रिलांयस फ्रेश में लोडिंग का काम करता है.
नवजात बच्ची को जरूरी उपचार देने के साथ-साथ ऑक्सीजन लगाई गई है जिसके बाद उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.