कवर्धा 14 मार्च। खबर है कि कवर्धा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ कल देर रात से शुरू हुई है जो अब तक चल रही है। पुलिस के मुताबिक मठभेड़ की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या जवान मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए हैं।
मामला जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य से लगे बकोदा गांव के जंगल का है। जहां कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। इस मुठभेड मंे अभी तक किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं मिली हैं। हांलांकि पुलिस ने दावा किया है मुठभेड़ हो रही जंगल से भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किए गए है। सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल भी इस मुठभेड़ में शामिल हैं।