Home क्राइम पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारा गया हार्डकोर नक्सली, हथियार सहित शव भी...

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारा गया हार्डकोर नक्सली, हथियार सहित शव भी बरामद, मुठभेड़ अब भी जारी

601
पुलिस नक्सली मुठभेड़

दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। सुरक्षा बलों ने मलंगर एलओएस सदस्य हार्डकोर नक्सली गुड्डी को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। यह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हिरोली के जंगलों में हुआ। जानकारी के अनुसार अभी भी मुठभेड़ चल रहा है। पुलिस ने गुड्डी का शव भी बरामद कर लिया है। उसके पास से एक 9एमएम पिस्टल भी बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि 40 से अधिक नक्सल प्रकरणों में यह नक्सली नामजद आरोपी था। वहीं विधायक भीमा मंडावी के हत्या के मामले में भी यह शामिल था। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है। डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ में इस नक्सली को मार गिराया है।