Home सरगुजा संभाग बलरामपुर राजपुर में लगे भाजपा के झंडों को प्रशासन ने किया जब्त, तनावपूर्ण...

राजपुर में लगे भाजपा के झंडों को प्रशासन ने किया जब्त, तनावपूर्ण हुआ माहौल

305
राजपुर में लगे भाजपा के झंडों को प्रशासन ने किया जब्त, तनावपूर्ण हुआ माहौल

दिलीप जायसवाल

रायपुर. राजपुर में आज प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दूसरे चरण के तहत पहुंचेंगे. पर उसके पहले ही वहां का माहौल गरमा गया है. उनके स्वागत के लिए लगाए गए भाजपा के झंडों को प्रशासन के जब्त कर लिया है. जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता आंदोलित हो गए हैं.

इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए वहां धरना दे दिया है.

प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को कहा कि विकास यात्रा सरकारी आयोजन है. इसमें पार्टी का झंडा नही लगाया जा सकता. करीब 400 झंडों को एसडीएम के निर्देश पर जब्त किया गया है. वहीं एसडीएम ऑफिस के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ मांग कर रही है कि झंडा वापस किया जाए. राजपुर में माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है.