कोरिया। जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के उदलकक्षार में बीते दिन हुई युवक की हत्या की गुल्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने मामले का ख्ुलासा करते हुए बताया कि आपसी विवाद में पति की हत्या की गई है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह घर के बाहर खून से लथपथ युवक का शव मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बताय कि पति द्वारा चरित्र शंका किया जाता था साथ ही व नशे का आदी था। ये चीजें ही विवाद कारण बनी और पत्नी ने ही उसकी हत्या कर दी। फिलहाल हत्यारिन पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।