बलरामपुर. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के मोबाइल से पोर्न वीडियो वायरल होने का मामला दिनोंदिन गरमाता जा रहा है. पहले जहां राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने उन पर कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने की बात कही है, वहीं इस मामले को लेकर भाजपा ने जिले में अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबारी करते हुए उनका पुतला भी दहन किया. भाजपा के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा की अगुवाई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शिवनाथ यादव ने कहा कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करना उनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है. उन पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
थाने का घेराव करने के बाद गांधी चौक में बृहस्पति सिंह का पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आपको बता दें कि बृहस्पति ने बताया था कि उनका मोबाइल जनसंपर्क के दौरान किसी ने चोरी कर लिया था और उन्हें बदनाम करने के लिए उनके नंबर से वह वीडियो डाला गया है.