सरगुजा. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने मोबाइल फोन से पॉर्न वीडियो वायरल होने का मामला गर्म होता जा रहा है. इस मामले में भाजपा नेता रामविचार नेताम ने विधायक के इस्तीफे की मांग की है.
आपको बता दें कि विधायक बृहस्पति सिंह के मोबाइल से एक ग्रुप में पॉर्न वीडियो चला गया था, जिसे देखकर गु्रप एडमिन ने पहले उन्हें ग्रुप से बाहर निकाला और फिर बाद में ग्रुप को ही बंद कर दिया. बृहस्पति सिंह ने इस मामले में कहा है कि उनका मोबाइल जनसंपर्क के दौरान चोरी हो गया था और कोई उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश कर रहा है.
इस मामले को लेकर बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा है कि- यह मामला बेहद गंभीर है. विधायक जनप्रतिनिधी होता है इसलिए ऐसे वयक्ति के मोबाइल से पॉर्न वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना अपमानजनक है. नेताम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की जानी चाहिए और उन पर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.
रामविचार नेताम ने कहा कि पार्टी को भी इस तरह के विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. नेताम ने दो टूक कहा है कि यदि विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाउ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो उनके खिलाफ बीजेपी प्रदेश भर में मुहिम चलाएगी. ऐसे जनप्रतिनिधियों का असली चेहरा सामने लाएगी.