बालोद। प्रतिभावान छात्रों से भरा हुआ बालोद ज़िले के माटी के लाल ने फिर अपने नाम को लोहा मनवाते हुए ज़िले के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रौशन किया हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर गुरूर विकासखंड के ग्राम फागुनदाह के एक होनहार छात्र का चयन भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग मे न्यूक्लीयर पावर कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड मुंबई (NPCIL)मे वैज्ञानिक अधिकारी के रूप मे हुआ है।
शुरू से मेधावी रहे छात्र अविनाश कुमार ने प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा प्राथमिक शाला फागुंदाह से 96% अंको से उत्तीर्ण कर 2005 में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा मे स्थान बनाकर बोरई नवोदय विद्यालय मे आगे की पढ़ाई की।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पाठ्यक्रम पर अंग्रेजी माध्यम से गणित विषय मे 2012 में 94.4% अंको के साथ बोरई नवोदय विद्यालय मे प्रथम स्थान बनाया।
>
शुरुआत से ही गणित विषय पर रूचि रखने वाले उक्त छात्र ने एआईईईई परीक्षा मे अच्छे रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (NIT) में बीटेक सिविल ब्रांच मे 2016 मे 86% के साथ उत्तीर्ण किया व 2018 मे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गेट परीक्षा मे 187 वां रैंक हासिल किया।
परमाणु ऊर्जा विभाग ने गेट परीक्षा के अच्छे रैंक के आधार पर चयन कर न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के मुंबई के तारापुर मुख्यालय मे साक्षात्कार लेकर वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर चयन कर लिया। अविनाश कुमार के पिता भुवन लाल साहू एक शिक्षक हैं। ग्राम कोचेरा के शासकीय माध्यमिक शाला में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ है।
उनके इस पद पर चयन पर दशोदा साहू (मम्मी), रत्ती राम साहू (दादा), कमला बाई (दादी), सहित परिवार के सभी सदस्यो व उनके अध्यापन कराए प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक व छगपंननि शिक्षक संघ बालोद के सभी ब्लाक व जिला पदाधिकारियो ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।