Home राज्य छत्तीसगढ़ रामानुजगंज के प्रशांत कुमार कुशवाहा ने जीती CG पीएससी 2017 की बाजी

रामानुजगंज के प्रशांत कुमार कुशवाहा ने जीती CG पीएससी 2017 की बाजी

143
CG पीएससी 2017 : प्रशांत कुमार कुशवाहा ने जीती CG पीएससी 2017 की बाजी

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CG पीएससी-2017 के परिणाम बीती रात घोषित किए गए.जिसमे प्रशांत कुमार कुशवाहा 2017 के टॉपर रहे वही दूसरे स्थान पर गौतम चंद पाटिल रहे. CG पीएससी-2017 के चयन सूची में कुल 879 छात्रों के नाम हैं।

पहले स्थान पर आये प्रशांत कुमार कुशवाहा ने जहां 933.50 अंक स्कोर किया है, वहीं दूसरे स्थान पर आये गौतम चंद पाटिल ने 900.50 स्कोर किया है। वहीं तीसरे स्थान पर उमेश कुमार पटेल रहे, उन्होंने कुल 898. स्कोर किया है। स्टेट सिविल सर्विस के एग्जाम केलिए कुल 299 पदों केलिए विज्ञापन मंगाये गये थे।

इस बार के परिणामो में पहली बार ऐसा देखने को मिला हैं जिसमे टॉप -5 में कोई लड़कियां शामिल नहीं है। हालांकि टॉप-10 में तीन लड़कियां जरूर शामिल हैं। मेरिट लिस्ट में 8वें स्थान पर रश्मि ठाकुर और 9वें स्थान पर स्मृति तिवारी और दसवें स्थान पर आकांक्षा त्रिपाठी शामिल हैं। तीनों का स्कोर बेहद करीबी रहा है। रश्मि को जहां 880 अंक मिले हैं, तो वहीं स्मृति ने 878 और आकांक्षा ने 877 अंक हासिल किये हैं।

बता दें कि CG पीएससी-2017 के 299 पदों के लिए निकाले गये वैकेंसी में प्रांरभिक परीक्षा के लिए 122584 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। 18 फरवरी को हुई परीक्षा के 4247 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुए। जिसके बाद 880 परीक्षार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए गया। जिनका साक्षात्कार आज ही शाम खत्म हुआ था। इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।