धमतरी. भाखारा थाना के अंतर्गत एक अजीब मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका से रेप करने के बाद उस पर ही बेवफाई का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमिका की हालत इतनी खराब हो गयी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.
मिली जानकारी के अनुसार परसुली गांव में रहने वाला मेष कुमार सिहाद गांव में आईआईटी की पढ़ाई कर रहा है. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की से उसे प्रेम हो गया. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि लव-अफेयर चलने के तीन माह बाद ही युवक उसे घूमाने के बहाने लेकर गया और उसका बलात्कार कर दिया. युवती ने बताया कि इस बाबत वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.
रविवार के दिन भी उसने युवती को बुलाया और केलाबाड़ी के पास ले गया, जहां उन दोनों के बीच बहस हुई. इस बात से गुस्साए युवक ने बांस के डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवती अपनी जान बचाने के लिए भागकर एक घर में घुस गयी, जहां के मकान मालिक लड़की के पिता को सभी बातों की जानकारी दी. पीडि़ता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पड़ताल कर रही है.