Home मनोरंजन बॉलीवुड कपूर खानदान की ये तिकड़ी, पहली बार कॉफी विद करण में दिखेगी

कपूर खानदान की ये तिकड़ी, पहली बार कॉफी विद करण में दिखेगी

129
कपूर खानदान की ये तिकड़ी, पहली बार कॉफी विद करण में दिखेगी

करण जौहर के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में जल्द ही सोनम कपूर अपने भाई हर्षवर्धन कपूर और बहन रिया कपूर के साथ नजर आएंगी. हर्षवर्धन कपूर ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. शो में इन कलाकारों के निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खुलेंगे.

कॉफी विद करण का यह छठवां सीजन है और इसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, वरुण धवन, सारा अली खान, सैफ अली खान, अजय और काजोल जैसे सितारे इस साल शिरकत कर चुके हैं. इस साल ज्यादातर लोग जोड़ियों में ही शो में आ रहे हैं देखना होगा कि सिद्धार्थ और आदित्य की जोड़ी इस शो पर क्या कमाल कर पाती है.

बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हॉलिडे एन्जॉय करती नजर आई थीं. उन्होंने इंस्टा पर फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें वे आनंद आहूजा और अपने सास-ससुर के साथ नजर आ रही थीं. तस्वीर में पूरी फैमिली ऑल ब्लैक लुक में थी. इसी साल 22 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंधे. दोनों की हाई प्रोफाइल वेडिंग ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शादी के बाद सोनम की वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई थी.

सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म द जोया फैक्टर है. इसमें सोनम के अपोजिट दलकेर सलमान हैं. इसे अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा सोनम, राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ ”एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” में नजर आएंगी.