Home बस्तर संभाग पुलिस जांच के दौरान ट्रक में मिला 5 क्विंटल गांजा, तीन आरोपी...

पुलिस जांच के दौरान ट्रक में मिला 5 क्विंटल गांजा, तीन आरोपी भी गिरफ्त में आए

252
पुलिस जांच के दौरान ट्रक में मिला 5 क्विंटल गांजा, तीन आरोपी भी गिरफ्त में आए

दोरनापाल. पुलिस को एक बार फिर गांजा तस्करों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है. गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है साथ ही तीन आरोपियों को भी धर-दबोचा है.

मिली जानकारी के अनुसार मलकानगिरी के चित्रकोंडा में जांच अभियान के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जिसका नंबर एचआर 67-7575 था. उस ट्रक में तीन लोग सवार है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने खुद को हरियाणा के चंडीगढ़ का बताया. पुलिस ने जब ट्रक में चढ़कर तलाशी शुरू की तो उन्हें 50 पैकेट सफेद रंग के प्लास्टिक टेप से भरा 5 क्विंटल गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे आगे की पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि राज्भर में गांजा तस्करों की धर-पकड़ चल रही है और पुलिस ने लाखों का माल अभी तक जब्त कर लिया है.