जांजगीर-चांपा. बंगाली गैंग के नाम से प्रचलित मोबाइल चोरी करने का वाला गिरोह आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा और उनके पास से 12 मोबाइल हैंड सैट भी प्राप्त किए गए.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस तुरंत हरकत में आयी और युवकों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने मोबाइल चोरी करने का अपराध स्वीकार कर लिया. पकड़े गए आरोपी चांपा के ही रहने वाले हैं जबकि दो आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं और चांपा में लंबे समय से डेरा जमाए हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि आरोपी नशे के आदी हैं और रेलवे स्टेशन में जैसे ही कोई व्यक्ति मोबाइल को चार्जिंग में लगाता था, ये उसे स्मार्ट तरीके से गायब कर लेते थे. चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर वो अपने नशे के लिए पैसे जमाकर नशा करते थे.