बेमेतरा. गुरुवार की सुबह थाना बेमेतरा एवं क्राईम ब्रांच टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बेमेतरा से सिमगा रोड ग्राम पर्थरा के पास ग्राम जिया मोड़ पर कुछ लोग गांजा लेकर खड़े है और उसे बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे हंै. सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक व्ही.के. बैस एवं पुलिस अनु. अधिकारी गीता वाधवानी के निर्देशन में थाना बेमेतरा एवं क्राईम ब्रांच टीम द्वारा संदिग्ध लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ कर तलाशी ली गयी तो उन लोगो के पास भारी मात्रा मे गांजा पाया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 47 किलो गांजा जिसकी कीमत 3,76,000/- रूपये एवं गांजा बिक्री से प्राप्त रकम 45,000/- रूपये जप्त किया गया. आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी दूसरे राज्य से आकर यहां गांजे की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों की पहचान धीरज जिला बक्सर (बिहार), पंकज पिता जिला गाजीपुर उ.प्र., शुभम जिला इलाहाबाद उ.प्र., अजमेर जिला मुरैना म.प्र. के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों से सामान जब्त करने के बाद अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेल दिया है.