ओडि़शा. बोलांगीर और कंधमाल में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक गांव में माओवादियों के बैठक के बारे में जानकारी के बाद नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दिया गया. जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ माओवादियों की भीषण मुठभेड़ हुई. पहली घटना कंधमाल में हुई जहां 4 माओवादियों को पुलिस ने ढेर किया वहीं बोलांगीर में नक्सली संगठन के दो सदस्य मार गिराए गए.
मारे गए माओवादी पर पुलिस ने 4-5 लाख का ईनाम घोषित किया था. मारे गए माओवादियों के नाम संजीव व राकेश हैं जिनके पास से एके-47 और इंसास राइफल, 4 पत्रिकाएं, 24 गोलाबारूद, एक कंपास और अन्य घातक हथियारों को बरामद किया गया है.
डीजीपी आरपी शर्मा ने ओडिशा पुलिस इस मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी बताया है. हालांकि कुछ माओवादी अंधेरे का लाभ उठाकर बचकर भागने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि इन बड़े नक्सलियों के मारे जाने से माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. इस अभियान की सफलता निश्चित रूप से सुरक्षा बलों और क्षेत्र के लोगों के विश्वास को बढ़ावा देगी.