@मनोज साहू
छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम की आज गुरुवार को कांग्रेस में वापसी हो गई है.एक वक्त नेताम की गिनती बस्तर के प्रमुख नेताओं में होती थी.रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में वापसी की. नेताम पूर्व भाजपा सांसद सोहन पोटोई के साथ नई पार्टी बनाई थी, अब देखने वाली बात होगी उस पार्टी का आगे क्या होता है.