Home रायपुर संभाग रायपुर राजधानी में एक और मासूम बलात्कार, आरोपी गार्ड हुआ फरार

राजधानी में एक और मासूम बलात्कार, आरोपी गार्ड हुआ फरार

85

रायपुर. आज एक बार फिर मासूम किसी की दरिंदगी का शिकार हो गयी. मामला राजेन्द्र नगर से सामने आया है. जहां भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की नाबालिग बेटी को वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने अपनी हवस का शिकार बना लिया.

पुलिस दी गयी जानकारी के अनुसार मालवीय नगर में कॉलोनी में कंस्ट्रशन का काम चल रहा है. जहां एक मजदूर परिवार भी काम करता है. वहीं देखरेख में लगे गार्ड राजेश चौहान की बुरी नजर मजदूर की 15 साल की बेटी पर चली गयी.

एक दिन उसने मौका पाकर मजदृर की बेटी को बहाने से अपने कमरे में बुलाया और उसका बलात्कार किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पीडि़त परिवार मूलत: महासमुंद के बागबहरा का रहने वाला है, जबकि आरोपी बालाघाट के कंटगी का रहने वाला है.