Home राज्य छत्तीसगढ़ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया स्व.बलीराम कश्यप मेडिकल कॉजेल का लोकार्पण, सीएम...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया स्व.बलीराम कश्यप मेडिकल कॉजेल का लोकार्पण, सीएम ने कहा-ये पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिये खोल दिया

176
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया स्व.बलीराम कश्यप मेडिकल कॉजेल का लोकार्पण, सीएम ने कहा-ये पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिये खोल दिया

राजेश समर्थ
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए देश के राष्ट्रपति महामहीम रामनाथ कोविंद ने आज बस्तर संभाग के प्रथम मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर 600 बिस्तर का हॉस्पिटल को बस्तरवासियों समर्पित किया. आपको बता दें कि इस हॉस्पिटल के खुलने से न केवल बस्तर संभाग के 7 जिलों के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा बल्कि दुर्गम क्षेत्रों में नक्सलियों के लड़ाई के दौरान गंभीर रूप से घायलों का भी बेहतर इलाज हो सकेगा, जिन्हें पहले रायपुर रिफर कर दिया जाता था.

मंच पर सीएम डॉ. रमन सिंह, सांसद दिनेश कश्यप, केदार कश्यप, अजय चंद्राकर, महेश गागड़ा, राजेश मूणत सहित अन्य नेता मौजूद है. आपको बता दें कि बस्तर में बहुत लंबे समय से स्वस्थ सेवाओं की मांग की जाती रही थी. आज बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के रूप में आज लोगों का सपना पूरा हुआ. आपको बता दें कि
इस हॉस्पिटल की वजह से लगभग-40 लाख लोगों को स्वस्थ लाभ मिलेगा. 5000 स्क्वेयर फीट में फैले इस 650 बिस्तर के हॉस्पिटल में 75 स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे.

मंच पर स्काय योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण कर संचार क्रांति योजना का शुभांरभ किया. इस योजना के तहत 50 लाख लोगों को स्मार्ट कार्ड वितरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिये खोल दिया. सियाचिन ग्लेशियर में रात में ठहराने वाले दूसरे 2 राष्ट्रपति हैं. सीएम ने राष्ट्रपति को झिटकी-मिटकी प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया.