रायपुर। ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने का मामला अब गर्म होता दिख रहा है। इस संबध में आज कुछ ब्राम्हण युवकों द्वारा प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल पर ब्राम्हण समाज का अपमान किए जाने का आरोप लगाया और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही।
युवाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल के द्वारा खुलेआम ब्राह्मण समाज के खिलाफ गलत बयानबाजी की जाती रही है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का इस मामले पर अब तक कोई बयान नही आने से उनको भी ब्राह्मण विरोधी दर्शाता है।
एक तरफ चुनावी समर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आपको ब्राह्मण साबित करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी मुख्यमंत्री के पिता ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक बाते करके अपने आपको महाज्ञानी साबित करने में लगे है। समाज को जोड़ने का काम करने के बजाय नन्द कुमार बघेल एक समाज को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।
उन्होने पूछा कि हिन्दुओ के आराध्य देव प्रभु श्री राम जी के बारे में अपमानित शब्दों का प्रयोग करके नन्द बघेल अपने आपको क्या साबित करना चाहते है?
ब्राम्हण समाज के युवकों ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवकों ने कहा है कि नंदकुमार बघेल द्वारा लगातार ब्राम्हण समाज और भगवान श्रीराम चन्द्र के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक अनर्गल बयानबाजी की जा ही है, जो हमारी आस्था और धर्म पर गहरा आघात है। इस कृत्य के लिए नंदकुमार को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए।
समाज के शुभम शर्मा, नमन मिश्रा, हर्ष पाण्डेय, प्रशांत शर्मा और आयुष शुक्ला ने मंगलवार को राजधानी में पत्रकारवार्ता लेकर नंदकुमार बघेल पर कई आरोप लगाए। युवकों ने कहा कि नंदकुमार बघेल समाज विरोधी काम कर रहे हैं। जब तक नन्द कुमार बघेल सार्वजनिक रूप से इस मामले पर माफ़ी नही मांगेंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।