Home राजनीति राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने...

राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने जारी किया नोटिस

57
'चौकीदार चोर है' : राहुल गांधी के जवाब

नई दिल्ली। लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और झटका लगा है। उन्हें जल्द ही सरकार की ओर से आवंटित बंगला खाली करना होगा। लोकसभा आवास समिति ने नोटिस जारी कर राहुल को 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। उन्हें इसके लिए 22 अप्रैल तक की इजाजत दी गई है।

24 मार्च को गई थी सांसदी

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बीते शुक्रवार यानी 24 मार्च को रद्द कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई। राहुल को गुरुवार को सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’