Home देश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, जून तक सभी राज्यों को कवर...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, जून तक सभी राज्यों को कवर करने लगेंगी वंदे भारत ट्रेनें

47
वंदे भारत

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेमी हाई स्पीड ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जून तक सभी राज्यों को कवर करने लगेंगी। सरकार ने अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को ‘वंदे भारत’ से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रोडक्शन का काम भी तेजी से हो रहा है।

रेल मंत्री ने शुक्रवार को कहा, “2014 में 4 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे ट्रैक लगाए जा रहे थे, जबकि आज 14 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे ट्रैक लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 साल में जिस तरह से रेलवे के हर क्षेत्र में सुधार किया गया है, उसका नतीजा आज दिखाई दे रहा है।”

रेल मंत्री ने कहा, “2014 से पहले कुल 21000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया था, जबकि पिछले 9 साल में यह संख्या 37000 किलोमीटर तक पहुंच गई है। 2014 के बाद भारत में बड़ा बदलाव आया है। खासकर रेलवे सेक्टर पहले से कहीं ज्यादा बदल रहा है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज रेलवे की व्यवस्था कस्टमर फ्रेंडली है। ट्रेनों में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, “2004-2014 का दशक भारत के लिए एक खोया हुआ दशक रहा, जिसमें भारत पूरी दुनिया में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहा। जब से पीएम मोदी ने कमान संभाली है, भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।