रायपुर। भले ही रायपुर सराफा एसोसिएशन का चुनाव महीने के आखिरी में 28 अप्रैल को होना है, लेकिन एक बात तो तय हो गया है कि परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन अगला अध्यक्ष मालू ही बनेंगे। दरअसल इस चुनाव में अब तक दो पैनल हैं। दोनों पैनलों से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए हैं। एक पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में हरख मालू और दूसरे पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मगेलाल मालू हैं। यानी अध्यक्ष मालू ही बनेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल थी।
बताया जा रहा है कि नाम वापसी के बाद 15 अप्रैल को चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इन दो प्रत्याशियों के अलावा लक्ष्मीनारायण लाहोटी, दीपचंद कोटड़िया ने भी नामांकन भरा है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि सराफा व्यापारियों की इस लड़ाई में छत्तीसगढ़ सराफा के साथ कई बड़े व्यापारिक संगठन भी दम लगा रहे हैं ताकि उनके प्रत्याशी ही चुनाव जीतकर आएं। बताया जा रहा है कि सराफा के इस चुनाव में पुराने पदाधिकारियों के साथ ही नए प्रत्याशी भी खड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि बीते 24 मार्च को आमसभा में सर्वसम्मिति नहीं बन पाई थी। इसके चलते ही सराफा कारोबारियों का यह चुनाव हो रहा है। सराफा का यह चुनाव अध्यक्ष सहित सात पदों के लिए हो रहा है। दोनों पैनल से 14 प्रत्याशी होने चाहिए, लेकिन 17 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है। तीन अतिरिक्त प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने के कारण उन्हें मना कर नाम वापसी कराने की कोशिश भी अब शुरू हो गई है, ताकि सभी पदों के लिए सीधे दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो।
रोमांचक होगा मुकाबला
सराफा सूत्रों का कहना है कि दोनों पैनलों के सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। प्रत्याशियों ने अपने-अपने ढंग से सराफा एसोसिएशन के मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लग गए हैं। पोस्टर-बैनर की मनाही होने के कारण प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया में ही जमकर प्रचार किया जा रहा है और समर्थन जुटाया जा रहा है।