Home क्राइम Raipur Crime : 14 किलोग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस...

Raipur Crime : 14 किलोग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

80

रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका ओवरब्रीज के नीचे गांजा तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 14 किलो 725 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुरूवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका ओव्हर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रख ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बादल सैनी उम्र 19 साल निवासी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी बादल सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 किलो 725 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।