आज रजनीकांत की फिल्म काला रिलीज हो गयी. फिल्म के प्रति लोगों का कितना क्रेज है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहला शो सुबह चार बजे शुरू हुआ और लोगों की भीड़ एक रात पहले से ही जुटनी शुरू हो गयी थी.
रजनी दादा के फैंस ने उनके प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करने के लिए उनके फोटो पर दूध भी चढाए. आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. फिल्म का प्रोडक्शन रजनीकांत के दामाद धनुष की कंपनी वण्डरबार ने किया है. वहीं, फिल्म के निर्देशक पा रंजीत हैं.
फिल्म ‘काला’ का ट्रेलर पिछले महीने 27 तारीख को रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर रजनीकांत के फैंस को खूब पसंद आया है. फिल्म में रजनीकांत करप्शन से लड़ते नजर आएंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी हैं. नाना पाटेकर ने इस फिल्म में कद्दावर नेता की भूमिका निभाई है.