Home देश रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में नहीं होगा ऑपेशन, मोदी...

रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में नहीं होगा ऑपेशन, मोदी सरकार ने मान ली महबूबा की बात

173

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन को कुछ समय के लिए टाल दिया है। दरअसल सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। बता दें कि भारत में 18 तारीख से रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है, जिसके मद्देनजर सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से ये मांग की थी।

गृह मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में ये लिखा गया है कि किसी आतंकी हमले की स्थिति में ये शर्त लागू नहीं होगी लेकिन सूबे में सेना की कार्रवाई (ऑपरेशन) पर पूरे रामजान के दौरान ढिलाई बर्ती जाएगी।

इस फैसले का ये मतलब नहीं है कि किसी भी सुरक्षा लिहाज से भारतीय सेना अपनी चौकसी कम कर देगी बल्कि स्थानीय कार्रवाइयों (ऑपरेशन) में थोड़ी ढील जरूर रहेगी। इस फैसले के जरिए एक कोशिश ये संदेश देने की भी है कि रमजान के पवित्र महीने में इंसान अपने गलत काम छोड़ सही रास्ता अख्तियार करे। किसी भी सूरत में भारतीय सेना आतंकियों के हौसले बढ़ने नहीं देगी। हां ये कोशिश जरूर करेगी कि खून-खराबे से जितना बचा जा सके, अच्छा है।