Home मनोरंजन बॉलीवुड रणबीर पर लगा 50 लाख ठगने का आरोप, इस शख्स से दर्ज...

रणबीर पर लगा 50 लाख ठगने का आरोप, इस शख्स से दर्ज कराया केस

221
रणबीर पर लगा 50 लाख ठगने का आरोप, इस शख्स से दर्ज कराया केस

‘संजू’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे रणबीर कपूर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हाल ही में रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से न चलने पर उनके किराएदार ने 50 लाख का केस कराया है। दरअसल पुणे के एक पॉश इलाके में रणबीर का अपार्टमेंट हैं, जिसे उन्होंने किराए पर दिया हुआ है, लेकिन अब उसी अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाले शख्स ने रणबीर पर 50 लाख का केस ठोका है। रणबीर पर यह केस रेंट अग्रीमेंट के नियमों के हिसाब से न चलने के लिए किया गया है।

पुणे के कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का आलीशान फ्लैट है। अपने इस फ्लैट को रणबीर कपूर ने अभी तक किराए पर दे रखा था लेकिन उसे अचानक खाली करवाया गया। किराएदार शीतल सूर्यवंशी की मानें तो एग्रीमेंट में अभी कुछ समय बचा हुआ था लेकिन रणबीर ने फ्लैट को खाली करवाने का फरमान जारी कर दिया। जिसके विरोध में उनके किराएदार ने उनपर मुकदमा ठोका है।

शीतल के अनुसार, उनके बीच 4 लाख के हिसाब से 12 महीनों तक के पैसे देने की बात हुई थी और इसके अलावा उन्होंने 24 लाख का डिपॉजिट भी दिया था। अब इस मामले में पुणे की सिविल कोर्ट में एक केस दर्ज किया गया है, जहां शीतल सूर्यवंशी ने 50 लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने ये पैसे 1.08 लाख रुपये के ब्याज के साथ मांगे हैं। किराएदार का आरोप है कि उसकी फैमिली ने काफी सहा और असमय निकाले जाने से काफी परेशानी भी हुई है।

बात करें रणबीर के फिल्मों की तो 29 जून को रिलीज हुई ‘संजू’ इस साल की सुपरहिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म 350 करोड़ कमाने की राह पर है। तो वहीं इसके अवाला रणबीर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं।