Home मनोरंजन बॉलीवुड बेटे संजय दत्त को बुरे दिनों में यूं संभालते थे सुनील दत्त,...

बेटे संजय दत्त को बुरे दिनों में यूं संभालते थे सुनील दत्त, “संजू” के नए पोस्टर में दिखा पिता-पुत्र की केमेस्ट्री

119
बेटे संजय दत्त को बुरे दिनों में यूं संभालते थे सुनील दत्त,

राजकुमारी हिरानी निर्देशित संजय दत्त की बायोपिक संजू का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के जारी होने वाले पोस्टर फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं. हाल ही में एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच की केमेस्ट्री को दिखाने की कोशिश की गयी है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं. इस नए पोस्टर में दिख रहा है कि रणबीर कपूर काफी डरे हुए हैं और परेश रावल ने अपने गले लगाया हुआ है. यह पोस्टर इस बात का भी गवाह है कि कैसे बुरे दिनों में सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त को संभाला था.

इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ सोनम नजर आ रही थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सोनम कपूर संजय दत्त की गर्लफ्रेंड टीना मुनीम का किरदार निभा रही हैं. इस पोस्टर में टीना मुनीम और संजय दत्त की बॉन्डिंग को दिखाने की कोशिश की गई थी. इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में जेल में संजय दत्त के उस लुक को दिखाया गया था जब वह पहली बार 18 महीने जेल में रहे थे. पोस्टर में रणबीर कपूर के लंबे बाल और हाथ में लगी हथकड़ी संजय दत्त के हूबहू लुक को दर्शा रही थी.

इससे पहले संजय दत्त के कई लुक को पोस्टर के जरिए लोगों तक राजकुमार हिरानी ने पहुंचाने की कोशिश की हैं. जिसमें पहली फिल्म रॉकी से लेकर मुन्नाभाई तक के किरदार शामिल हैं. संजय दत्त की बायोपिक संजू 29 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. जिसमें रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना और जिम सरभ हैं.