रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। जिसका सबूत है दोनों के बीच की बॉन्डिंग जो अब कैमरे में भी दिखने लगी है। इन दिनों जब भी रणबीर-आलिया मीडिया के सामने आते हैं उनका प्यार भी किसी न किसी तरह सामने आ ही जाता है। इसी बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर का प्रोटेक्टिव ब्वॉयफ्रेंड वाला अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, इस वीडियो में रणबीर और आलिया एक साथ किसी इवेंट से बाहर निकल रहे हैं। सबसे बाय करने के दौरान रणबीर मीडिया के कैमरों के सामने ही आलिया से पूछते हैं कि ‘क्या मैं तुम्हें घर छोड़ दूं’। इस पर आलिया उन्हें हां कहती हैं और फौरन उनकी कार में बैठ जाती हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इससे पहले रणबीर को आलिया के घर पर देखा गया था जब वो उनके पिता महेश भट्ट से मिलने गए थे। आलिया भी ‘संजू’ के प्रमोशन के दौरान
अक्सर रणबीर को पिक करने के लिए संजय दत्त के घर जाती थीं। जहां रणबीर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ जाते थे।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहे हैं और यह पहला मौका है जब दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है।