आलिया भट्ट और रणबीर के अफेयर की खबरें अब आम हो गई हैं । हाल ही में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने अपने और आलिया के रिलेशन की बात कबूली थी । उन्होंने कहा था कि ये सबकुछ अभी नया है । इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी ।
आलिया और रणबीर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहे हैं । हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि रणबीर ने आलिया को कब और कहां प्रपोज किया था । खबरों की मानें तो रणबीर ने आलिया को 6 महीने पहले प्रपोज किया था ।
णबीर ने 6 महीने पहले यानी न्यू ईयर की शाम को पहली बार आलिया को बाहर चलने के लिए पूछा था। तब दोनों बुल्गारिया में ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे ।
खबरों की मानें तो रणबीर के कुछ खास दोस्तों को इनके रिलेशन के बारे में पता था । जब रणबीर मुंबई लौटे थे तो उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों को अपने रिलेशन के बारे में बताया था ।
बता दें कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में बनी बने रणबरी कपूर ने नैना बनी दीपिका पादुकोण को न्यू ईयर ईव पर ही प्रपोज किया था । अब रणबीर ने उस सीन को रियल कर दिखाया है ।
बता दें कि आलिया को तो रणबीर के परिवार का अप्रूवल भी मिल गया है । आलिया के 25वें बर्थडे को मनाने के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर भी बुल्गारिया पहुंच गई थीं । वहीं कुछ दिन पहले रणबीर की बहन रिदिमा ने आलिया को एक ब्रेसलेट गिफ्ट दिया था ।