Home मनोरंजन बॉलीवुड रणबीर कपूर ने कर दिया है आलिया को प्रपोज, कब और कहां,...

रणबीर कपूर ने कर दिया है आलिया को प्रपोज, कब और कहां, जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

195
रणबीर कपूर ने कर दिया है आलिया को प्रपोज, कब और कहां, जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

आलिया भट्ट और रणबीर के अफेयर की खबरें अब आम हो गई हैं । हाल ही में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने अपने और आलिया के रिलेशन की बात कबूली थी । उन्होंने कहा था कि ये सबकुछ अभी नया है । इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी ।

आलिया और रणबीर डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहे हैं । हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि रणबीर ने आलिया को कब और कहां प्रपोज किया था । खबरों की मानें तो रणबीर ने आलिया को 6 महीने पहले प्रपोज किया था ।

णबीर ने 6 महीने पहले यानी न्यू ईयर की शाम को पहली बार आलिया को बाहर चलने के लिए पूछा था। तब दोनों बुल्गारिया में ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे ।

खबरों की मानें तो रणबीर के कुछ खास दोस्तों को इनके रिलेशन के बारे में पता था । जब रणबीर मुंबई लौटे थे तो उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों को अपने रिलेशन के बारे में बताया था ।

बता दें कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में बनी बने रणबरी कपूर ने नैना बनी दीपिका पादुकोण को न्यू ईयर ईव पर ही प्रपोज किया था । अब रणबीर ने उस सीन को रियल कर दिखाया है ।

बता दें कि आलिया को तो रणबीर के परिवार का अप्रूवल भी मिल गया है । आलिया के 25वें बर्थडे को मनाने के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर भी बुल्गारिया पहुंच गई थीं । वहीं कुछ दिन पहले रणबीर की बहन रिदिमा ने आलिया को एक ब्रेसलेट गिफ्ट दिया था ।