मुंबई : अब रानी की हिचकी चीन में धमाल मचा हैं.इस साल बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘हिचकी’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाकर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है.इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक टीचर का किरदार निभाया था.
आपको बता दें फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी ने फिल्मों में अपना कमबैक किया था. जिसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था. जिसके बदोलत फिल्म भारत में भी हिट रही थी. इस फिल्म को बनाने में कुल 20 करोड़ की ललागत आई थी. जिसे अब फिल्म की टीम ने कई गुना मुनाफा समेत वसूल कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर यह खास जानकारी सबके साथ साझा की है. तरण आदर्श के मुताबिक 25 अक्टूबर तक फिल्म ने चीन में 13.94 मिलियन डॉलर यानी करीब 102.09 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में चीन में रानी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी को कई स्कूल उनकी बीमारी के वजह से स्कूल में नहीं रखना चाहते हैं.
लेकिन रानी अपने पढ़ाने के तरीके से बच्चों की जिंदगी बदल देती हैं. वहीं फिल्म की इस असीम कामयाबी पर बात करते हुए रानी ने कहा है ” अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है. चीन में हिचकी की सफलता ने यह साबित कर दिया है.”