Home राज्य छत्तीसगढ़ सीडी कांड को लेकर भूपेश फिर ट्विटर पर सक्रिय, तीन ट्वीट करके...

सीडी कांड को लेकर भूपेश फिर ट्विटर पर सक्रिय, तीन ट्वीट करके कहा- मूणतजी बताइए आखिर सीडी कहां से आयी?

147
सीडी कांड को लेकर भूपेश फिर ट्विटर पर सक्रिय, तीन ट्वीट करके कहा- मूणतजी बताइए आखिर सीडी कहां से आयी?

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज ट्विटर पर सीडी कांड को लेकर एक बार फिर राजेश मूणत को आड़े हाथों लिया है. भूपेश बघेल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और राजेश मूणत को सीडी कांड की सच्चाई जनता को बताने कहा है.

अपने पहले ट्विट में भूपेश ने लिखा- राजेश मूणत अपनी कथित सीडी के मामले में विधानसभा में भावुक तो हुए लेकिन उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान भी दिया कि उन्हें पता है कि सीडी कहां से आई रही है, और इसके पीछे कौन लोग हैं. उन्हें चाहिए कि वे जनता को भी बताएं कि इसके पीछे कौन लोग हैं और सेक्स सीडी कहां से आ रही है ?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने मामलें की जानकारी सीबीआई को भी यह जानकारी देनी चाहिए और शपथ पूर्वक अदालत में भी बयान दर्ज करवाना चाहिए1 वे न केवल बहुत से घर परिवार को बचाएंगे बल्कि छत्तीसगढ़ का भी भला करेंगे यदि वे सेक्स सीडी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हैं.

तीसरे ट्वीट में बघेल ने लिखा है कि उनका भावुक होना स्वाभाविक है लेकिन यह समय जिम्मेदारी निभाने का भी है. छत्तीसगढ़ को एक आपराधिक गिरोह से मुक्त करवाकर वे छत्तीसगढ़ का कर्ज़ ही चुकाएंगे.

भूपेश जिस तरह से सीडी कांड को लेकर सवाल कर रहे हैं इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि विधानसभा चुनाव में इस दफे सीडी कांड के रूप में कांग्रेस को बड़ा मुद्दा मिल गया है और वह जरूर इसे भुनाने की कोशिश करेगी.