रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अफसरों का इधर-उधर किया गया है। दरअसल, भूपेश बघेल सरकार ने सोमवार की देर रात प्रदेश के छह आईएएस अफसरों के प्रभार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने इन अधिकारियों के प्रभार में बदलाव और अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारियां सौंपी है।
भुवनेश यादवः राज्य शासन द्वारा भूवनेश यादव को सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव महिला एवं बाल विकास, सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त निरूशक्तजन को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त भार सौंपा गया है।
हिमशिखर गुप्ताः विशेष सचिव सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव वाणिज्य कर विभाग एवं विशेष सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी ,20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जनक पाठकः जनक पाठक को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
सत्यनारायण राठौरः संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उद्योग उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालन स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अनुराग पाण्डेयः विशेष सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए, विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सोंपा गया है।
गौरव कुमार सिंहः वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी, ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।