Home मनोरंजन बॉलीवुड ऋषि ने रणबीर की शादी को लेकर किया ट्वीट, आलिया को लग...

ऋषि ने रणबीर की शादी को लेकर किया ट्वीट, आलिया को लग सकता है झटका

197
ऋषि ने रणबीर की शादी को लेकर किया ट्वीट, आलिया को लग सकता है झटका

रणबीर कपूर अभी संजू की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं पर लगता है और वह जल्द ही एक और खुशखबरी सुना सकते हैं. इस गुड न्यूज का इशारा उनके पिता ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट के जरिए दिया है. उनके इस बात से अलिया को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है.

दरअसल आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में रणबीर और अयान मुखर्जी मराठी टोपी में दिखे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- अच्छे दोस्तों, कैसा रहेगा कि आप दोनों अब शादी कर लें? अब समय आ गया है ऋषि के इस ट्वीट से तो यहीं लगता है कि वो अपने बेटे की शादी जल्द होते देखना चाहते हैं. अपने इस ट्वीट में ऋषि ने रणबीर के खास दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी लपेटे में लिया है.

आपको बता दें कि अपनी शादी को लेकर रणबीर कपूर ने कुछ वक्त पहले बयान दिया था कि वो जल्द ही शादी कर सकते हैं. रणबीर के बयान और ऋषि के ट्वीट से तो लगता है कि अब जल्द ही बॉलीवुड में एक और शहनाई बजने वाली है. वहीं आलिया ने भी कहा था कि वो जल्द शादी करके अपने फैंस को चौंका सकती हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि वो 30 साल की उम्र तक ही शादी करेंगी.