Home क्राइम बीजापुर में प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से ग्रामीण महिला घायल

बीजापुर में प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से ग्रामीण महिला घायल

66
बीजापुर में प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से ग्रामीण महिला घायल

बीजापुर। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में आज आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसकी चपेट में आने से पाटलीगुड़ा गांव की रहने वाली ग्रामीण महिला जख्मी हो गई। महिला के पैर की एड़ी में गंभीर चोट पहुंची है। जानकारी के अनुसार घायल ग्रामीण महिला सोमली हेमला अपनी बेटी को बस में बैठाने के लिए सड़क के समीप केतूलनार चौक पर एक सूखे पेड़ पर जैसे ही बैठी, उसी वक्त नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिससे सोमली हेमला के बायें पैर में गंभीर चोट पहुंची है।

जानकारी के अनुसार घटनास्थल के समीप नए पुलिया का निर्माण कार्य भी चल रहा है। जहां पुलिस के जवानों का अक्सर आना जाना व बैठना होता है। घटना की जानकारी मिलने पर नेलसनार पुलिस की मदद से घायल महिला को समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रं में भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया है।

डॉ. संदीप कश्यप के अनुसार घायल महिला खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर चिकित्सा के लिए तत्काल दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना मिरतुर थाना क्षेत्र का है। बीजापुर एसपी के साथ भैरमगढ़ एसडीओ पी तारेश साहू ने इस घटना की पुष्टि की है।