Home मनोरंजन बॉलीवुड सामने आयी शाहिद-मीरा के बेटे की पहली तस्वीर, नाम रखा है “जैन”

सामने आयी शाहिद-मीरा के बेटे की पहली तस्वीर, नाम रखा है “जैन”

61
सामने आयी शाहिद-मीरा के बेटे की पहली तस्वीर, नाम रखा है

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर 5 सितंबर को नन्हा मेहमान आया। बेटे के जन्म के बाद से पूरा परिवार बेहद खुश है और इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है। शाहिद कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि उनके बेटे का नाम जैन कपूर होगा। नाम के खुलासे के बाद सभी को उनके बेटे की पहली झलक का इंतजार था।

फैंस तो शाहिद के बेटे की तुलना अभी से करीना और सैफ के लाडले तैमूर से करने लगे। उसकी एक झलक देखने के लिए सभी बेताब थे। ऐसे में हम आपके इंतजार को खत्म करते हैं। दरअसल हिंदुजा अस्पताल में भर्ती रहीं मीरा राजपूत को डिलीवरी के बाद छुट्टी दे दी गई। ऐसे में घर जाते वक्त मीरा और शाहिद कपूर ने अपने बच्चे के साथ मीडिया को पोज दिए।

शाहिद कपूर ने बेटी मीशा तो वहीं मीरा ने बेटे को गोद में ले रखा था। इस दौरान शाहिद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैन कपूर के आने के बाद अब हम पूरी फैमिली जैसा महसूस कर रहे हैं। आप सभी की बधाई के लिए शुक्रिया।

बता दें कि शाहिद की बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। तब शाहिद ने अपना और मीरा का नाम मिलाकर बेटी का नाम मीशा रखा था। शाहिद के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि इस बार मीरा ने अपने बेटे का नाम रखा है ।


शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी। शाहिद कपूर उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं। बेटे के जन्म के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है। कई सितारे उनसे मिलने भी पहुंचे थे। वहीं अगले हफ्ते शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी रिलीज होने वाली है।